मेरठ। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए नशा तस्कर की पुलिस चौकसी नहीं कर सकी। पुलिस ने 3 दिन पहले ही इस नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था। आरोपी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया।
पुलिस ने तीन दिन पहले ही नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। मौका मिलते ही नशा तस्कर पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया। आरोपी को लेकर जिला अस्पताल आए पुलिसकर्मी पहले मामले को दबाने में लगे रहे, लेकिन जब घंटे की मशक्कत के बाद भी फरार हुआ तस्कर हाथ नहीं लग सका तब मजबूर होकर उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई।