बिजनौर। जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात एक स्वास्थ्य अधिकारी नशे में धुत्त होकर तहसीलदार से जा भिडा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल परीक्षण के लिए अपने साथ ले गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी एवं मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत शख्स मंगलवार को पहचान पत्र बनवाने के लिए तहसीलदार के कार्यालय में पहुंच गए।

आरोप है कि वे शराब के नशे में धुत थे। तहसीलदार ने उनकी बात को समझ कर निदान करने का प्रयास किया, लेकिन वे बहस करने लगे। तहसीलदार पवन कुमार शर्मा ने पुलिस को बुला लिया।

पुलिस ने डॉक्टर को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अपने साथ ले गई। उधर, डॉक्टर का कहना है कि वह फोटो पहचान पत्र बनवाने के लिए तहसील में गए थे। मगर, अधिकारियों ने नहीं सुनी। कुछ लोगों ने डॉक्टर का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।