शामली. कांवड़ यात्रा के चलते इस बार आबकारी विभाग को शासन से तय राजस्व लक्ष्य की पूर्ति करना मुश्किल हो गया है। आबकारी विभाग के 24 दिन बीत जाने के बाद लक्ष्य पूर्ति के लिए पसीने छूटने लगे हैं। जहां महीनेभर में 15.36 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित था। वहीं, अब तक सिर्फ आठ करोड़ की राजस्व की प्राप्ति हुई है। उधर रविवार से कांवड़ मार्ग पर शराब की दुकानें बंद कर दी गई है।

आबकारी विभाग के मुताबिक जुलाई माह में अब तक देशी-अंगेजी शराब व बीयर की काफी कम बिक्री हुई है। खासतौर से ग्रामीण इलाकों में तो देशी की शराब की बिक्री तक प्रभावित हुई है। आबकारी विभाग के सूत्रों की मानें तो ठेकेदार शराब उठाने में असमर्थ हैं।

कांवड़ मार्ग पर आने वाली 28 शराब की दुकानें तीन दिन तक बंद रहेंगी। इन 28 दुकानों पर प्रत्येक दिन 35 लाख रुपये की बिक्री होना माना जा रहा है। इसके करीब एक करोड़ से अधिक का राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है।

अब तक हुई शराब की बिक्री

  • देशी शराब की बिक्री 4 करोड़ रुपये
  • अंग्रेजी शराब की बिक्री 3 करोड़ रुपये
  • बीयर की बिक्री की 1 करोड़ रुपये

कुल: 08 करोड़ की हुई बिक्री

  • जिले में शराब की 139 दुकानें
  • अंग्रेजी शराब की 32 दुकानें
  • देशी शराब की 72
  • बीयर की 29 दुकानें

उधर इस मामले जिला आबकारी केपी सिंह का कहना है कि, डीएम के आदेश पर कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों को बंद करा दिया गया है। सावन मास की वजह से शराब की बिक्री बहुत कम हो गई है। जिसके चलते आबकारी विभाग का राजस्व बहुत कम हो गया है। शराब ठेकेदार भी माल नहीं उठा रहे हैं।