मुजफ्फरनगर। स्टेट हाईवे पर बृहस्पतिवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

थाना रामपुर मनिहारान के पहासु निवासी अंकित (25) बृहस्पतिवार की देर रात बाइक द्वारा सहारनपुर से जा रहा था। जब वह सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे स्थित साखन नहर के समीप मोनू ढाबे के पास पहुंचा तो इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।