शामली । उत्तर प्रदेश के शामली में मंगलवार को कैराना थानाक्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान की पत्नी की मंगलवार सुबह बंदरों के आतंक के चलते छत से गिरकर मौत हो गई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। आनन फानन में परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं आसपास के लोगों ने क्षेत्र में बंदरों की अधिकता को लेकर आक्रोश जताया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र निवासी पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह के भतीजे एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान की पत्नी 50 वर्षीय सुष्मा देवी आज सुबह करीब 7 बजे अपनी छत पर किसी काम से गई हुई थी। इसी दौरान बंदरों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया।
बंदरों से बचने के प्रयास में सुष्मा मकान की दूसरी मंजिल से नीचे गिर गईं। अधिक ऊंचाई से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोर सुनाई देने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें शामली में एक निजी हॉस्पिटल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि मृतका वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। वहीं भाजपा नेता की पत्नी के देहांत के बाद क्षेत्र में शोक छा गया। गणमान्य लोग एवं शुभचिंतक मोहल्ला आलकला स्थित उनके आवास पर शोक प्रकट करने पहुंचे। सूचना पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी।