शामली। जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में आठ सितंबर को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में कई कंपनी शामिल होंगी। करीब 1100-1500 पद जैसे-एडवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एचआर एक्जीक्यूटिव, एरिया सेल्स मैनेजर, फील्ड कोऑर्डिनेटर कंप्यूटर ऑपरेटर, टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल अभ्यर्थियों के चयन के लिए टेलीफोनिक एवं आनलॉइन साक्षात्कार करेंगी।

अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर जॉब सीकर के रूप में ऑनलाइन पंजीकृत होना आवश्यक है। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अपनी सेवायोजन की आईडी और पासवर्ड सेलॉग-इन कर रोजगार मेले में प्रदर्शित हो रही कंपनियों में अपनी शैक्षिक योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं

रोजगार मेले के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक आदि उत्तीर्ण है। आयु सीमा 18-35 वर्ष निर्धारित है। रोजगार मेले में ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए सात सितंबर की शाम तक सेवायोजन पोर्टल पर मेले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मलित किया जाएगा।