मुजफ्फरनगर। गांव बसेडा में चढ़त के दौरान डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनो और से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परिक्षण के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के गांव बसेडा में मंगलवार को सुखपाल सैनी के पुत्र ज्योति व राजन पाल के पुत्र विकास का शादी समारोह था। देर रात में दोनो की घुड़चढ़ी हो रही थी। जैसे ही दोनो की घुड़चढ़ी प्राथमिक स्कूल के पास पहुंची तो डीजे पर डांस को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी हो गई और दोनो पक्षों में जमकर लात-घुसें व बेल्ट बजी। आरोप है कि इस दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें दोनों और से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मारपीट के दौरान वहां पर भगदड़ की स्थिति हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीजे को बंद करवाकर घायलों को मेडिकल परिक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। किसी ग्रामीण ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि दोनो ओर से अभी तक किसी की तहरीर नही आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जायेगी।