मुजफ्फरनगर। लापता ई-रिक्शा चालक का शव शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली के जंगल में पड़ा मिला। ई-रिक्शा चालक की हत्या कर शव को तावली के जंगल में फेंका गया था। परिजनों ने जींस और बेल्ट के आधार पर उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। ई-रिक्शा चालक पिछले 12 दिनों से लापता चल रहा था। शहर कोतवाली पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के न्याजूपुरा निवासी समीर पुत्र सैय्यद हुसैन ई रिक्शा चलाता था। वह 12 सितम्बर को घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका सुराग हाथ नहीं लगा। 13 सितम्बर को पिता ने शहर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस का कहना कि 14 सितम्बर को उसकी ई-रिक्शा मेघाखेड़ी के जंगल से लावारिस हालत बरामद किया था। पुलिस उसी दिन से उसके तलाश में जुटी थी। शुक्रवार देर रात शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली के जंगल में युवक शव पड़ा मिला। शव के ऊपरी हिस्से को जानवरी खा चुके थे। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया तो परिजनों ने जींस व बेल्ट के आधार पर उसकी शिनाख्त पर समीर के रूप में की। शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान का कहना कि हत्या कर शव को तावली के जंगल में फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
समीर के पिता सैय्यद हुसैन ने बताया कि बेटी का पति से विवाद चल रहा था। 12 सितम्बर को महिला थाने में दोनों पक्षों को सुलहनामे के लिए बुलाया गया था, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद होने पर दामाद व समधी निवासीगण तेजलहेड़ा थाना छपार ने अंजाम भुगत लेने की धमकी दी थी। उसके बाद सैय्यद हुसैन अपनी बेटी व बेटे समीर को लेकर महिला थाने से आ गया था। उसी दिन से उसका बेटा लापता हो गया था। बेटे की बरामदगी के लिए उसने डीएम व एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था।
शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि ई रिक्शा चालक की तलाश में शहर व देहात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। पहले पुलिस कैमरे खंगालती हुई नई मंडी क्षेत्र में पहुंची और उसके बाद कैमरे खंगालते हुए शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली तक पहुंची थी। तावली गांव के समीप एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आखिरी बार ई रिक्शा चालक को सवारी ले जाते हुए देखा गया था। उसी आधार पर शव मिलने पर परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया था। अब पुलिस इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। वहीं समीर का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है।