मुजफ्फरनगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आज एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। मृतक शहर के मौहल्ला रामपुरी का निवासी बताया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब ट्रेन की चपेट में आने से रामपुरी निवासी एक युवक की मौत हो गई। तलाशी के दौरान मृतक युवक की जेब से सचिन नामक किसी व्यक्ति का आधार कार्ड मिला है।

काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है साथ ही अपना मोबाइल नंबर 8923013985 दिया है, जिससे मृतक का कोई भी परिचित पुलिस से संपर्क कर सकता है।