मुजफ्फरनगर। गर्मियों की छुट्टी के बाद स्कूल खुल गए, लेकिन अभी तक पढ़ाई पटरी पर नहीं लौटी। मंगलवार को कुछ स्कूलों में बच्चे साफ-सफाई करते नजर आए। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या काफी कम रही। कुछ स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या 15 से भी कम रही। अध्यापकों को कहना है कि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से संपर्क कर स्कूल भेजे जाने की बात कही जा रही है। धीरे-धीरे बच्चों की संख्या बढ़ जाएगी।

नगर क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में दूसरे दिन भी बच्चों की संख्या काफी कम रहीं। झांसी रानी स्थित प्राथमिक विद्यालय पूर्वी नगर क्षेत्र में 83 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से कुल 13 बच्चे उपस्थित रहे। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका हिमानी रानी ने बताया कि अभिभावकों को फोन कर बच्चों को स्कूल भेजे जाने की बात कही जा रही है। वहीं, कंपोजिट विद्यालय महावीर चौक में 86 विद्यार्थियों में से कुल 32 ही स्कूल पहुंचे।

खतौली क्षेत्र के गांव शेखपुरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चे साफ-सफाई करते दिखाई दिए। मंगलवार को स्कूल में कुल 10 बच्चे ही उपस्थित थे, जबकि यहां 105 बच्चे पंजीकृत हैं। एबीएसए पंकज अग्रवाल का कहना है कि शासनादेश के मुताबिक बच्चों से साफ-सफाई कराई जा सकती है।अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है, जल्द ही संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

खतौली के सठेड़ी रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 135 बच्चों के सापेक्ष कुल 48 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित रहीं। वहीं, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय कानूनगोयान में बच्चे मिड-डे मील खाते मिले। विद्यालय में 174 बच्चे पंजीकृत हैं, जबकि 46 बच्चे उपस्थित मिले।

पुरकाजी। प्राथमिक विद्यालय नंबर-दो में करीब 1100 छात्रों में से कुल 300 ही उपस्थित मिले। विद्यालय में लाइट और पंखों की सुविधा उपलब्ध है। सभी अध्यापक भी मौजूद रहे। छात्रों की उपस्थिति के अनुसार मिड-डे मील बनाकर उन्हें वितरित किया गया। पुरकाजी क्षेत्र के गांव तुगलकपुर के कम्पोजिट विद्यालय में कुल 216 छात्र पंजीकृत हैं। इनमें से 78 छात्र विद्यालय में पहुंचे। कन्या जूनियर स्कूल में कुल 138 छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें से मंगलवार को कुल 50 ही उपस्थित मिलीं।

जानसठ के गढ़ी देहात के प्राथमिक विद्यालय में छात्रा झाड़ू लगाते दिखी। साथ ही प्रधानाध्यापक भी साफ सफाई करते नजर आए। विद्यालय में 120 बच्चों में से कुल 60 बच्चों की उपस्थिति मिली। प्रधानाध्यापक पुष्पराज का कहना है कि सफाई कर्मचारी की कांवड़ यात्रा में ड्यूटी लगी है, इस कारण खुद ही सफाई करनी पड़ रही है।

मीरापुर/भोपा। गांव चुड़ियाला स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की पंजीकृत संख्या 225 है। मंगलवार को 125 बच्चे विद्यालय पहुंचे। बिजली और पानी की व्यवस्था ठीक पाई गई। भोपा के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में 196 छात्र-छात्राएं है, जिनमें से 70 ही उपस्थित थीं। स्कूल में विद्युत कनेक्शन तो है, लेकिन जनरेटर या इनवर्टर की व्यवस्था नहीं है। लाइट जाने पर विद्यार्थियों को गर्मी में बैठना पड़ता है। प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में कुल 195 छात्र-छात्राएं में से 72 स्कूल पहुंचे। उधर, बुढ़ाना ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या 50 से 60 प्रतिशत रहीं। एबीएसए किरण यादव ने बताया कि सभी स्कूलों में बिजली की व्यवस्था है। इनवर्टर की व्यवस्था दस प्रतिशत विद्यालयों में ही है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि जिले में परिषदीय स्कूलों की संख्या 951 हैं। इनमें 570 प्राथमिक, 142 उच्च प्राथमिक और 239 कम्पोजिट विद्यालय शामिल हैं। इन सभी स्कूलों में एक लाख 57 हजार 203 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। वहीं, पांच हजार 88 शिक्षक-शिक्षिकाएं तैनात हैं। सभी स्कूलों में स्टाफ की भी कमी है। किसी-किसी विद्यालय में एक या दो ही शिक्षा मित्र तैनात हैं।