मुजफ्फरनगर। नगर में ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज का समय तय कर दिया गया है। शहर काजी ने इसकी सूचना जारी की है।
शहर काजी तनवीर आलम ने बताया कि ईदगाह पर ईद पर सुबह 6ः30 बजे नमाज पढ़ी जाएगी। इसके अलावा फखरशाह चौक की मस्जिद पर 6 बजे नमाज पढ़ी जाएगी। इसी तरह खालापार में हौज वाली मस्जिद पर 6ः45 पर, मल्हूपुरा में पीर वाली मस्जिद पर 6ः45 पर, लद्दावाला में चौड़ी गली लियाकतपुरा मस्जिद पर 6ः45 पर, हौज वाली मस्जिद सरवट गेट पर 6ः45 पर, विकास भवन के सामने मस्जिद नुमाइश कैंप पर 7 बजे, मस्जिद महम्मदी पुजाये वाली रहमत नगर पर 7 बजे और मस्जिद उमर खां खालापार में 7 बजे नमा अदा की जाएगी।