मुजफ्फरनगर। शाहपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने पंचायत कर्मचारियों व पुलिस को साथ लेकर तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण वाले कई मकानों पर जेसीबी चलवाकर अतिक्रमण हटवाया। टीम ने आठ मकानों का बाहरी हिस्सा गिरा दिया है। बाकी कब्जाधारियों को जल्द ही सरकारी भूमि खाली करने की चेतावनी दी है।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत की भूमि तालाब में दर्ज है। कुछ भूमि पर 14 लोगों ने कब्जा कर अपने आवास बना लिए। नगर पंचायत द्वारा अवैध निर्माण करने वाले सभी को लोगों को कब्जा हटाने की चेतावनी कई बार दी गई। सभी लोगों को नोटिस जारी किए गए।
बुधवार को अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मी पुलिस बल के साथ तालाब की भूमि पर पहुंचे और जेसीबी चलवाकर बाबू, इलयास, कालू पुत्र शब्बीर, कालू पुत्र बशीर, रफीक, शफीक, दिलशाद व इसरार सहित आठ मकानों का बाहरी हिस्सा गिरा दिया। इनके सहित अन्य कब्जा कर निर्माण कार्य करने वालों को शीघ्र तालाब की भूमि खाली करने की चेतावनी दी। उधर, जिन लोगों के मकानों को गिराया गया, उनका कहना है कि उनके आवास दूसरे खसरा नंबर में दर्ज है। नगर पंचायत ने गलत कार्रवाई की है।