मुजफ्फरनगर। एसओजी और पुलिस की टीम ने इटावा गांव के जंगल में डकैती की योजना बनाते आठ बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। सभी बदमाश मेरठ के किठौर क्षेत्र के रहने वाले है, जिनके कब्जे से लूट और चोरी के माल के साथ अवैध असलहा बरामद किया। इन्हीं बदमाशों ने बड़ौत रोड पर गार्ड पर को बंधक बनाकर लूट की थी।

एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में बताया कि पकडे़ गए बदमाश मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के गांव कायस्थवाड़ा निवासी साबिर, वसीम, मुर्तजा, सुहेल, सावेज, साहिल, बिलाल और मुजम्मिल हैं। इन बदमाशों ने 15 दिसंबर की रात बड़ौत रोड स्थित नव दुर्गा इलैक्ट्रो कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टोर से दो गार्ड को बंधक बनाकर लाखो रुपये का सामान लूट लिया था। इसके अलावा चंधेड़ी गांव के जंगल से भी ट्रांसफार्मर से तांबे का तार चोरी किया था। आरोपियों के कब्जे से लूट और चोरी का माल बरामद किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी बदमाशों का चालान कर दिया।

बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को एसएसपी विनीत जायसवाल ने 25 हजार का इनाम देकर सम्मानित किया। इनामी राशि का चेक एसपी देहातऔर सीओ ने इंस्पेक्टर को सौंपा।