मुजफ्फरनगर। क्रिकेट विश्व कप का खुमार इन दिनों लोगों के सिर चढकर बोल रहा है। ऐसे में मुजफ्फरनगर के एक नॉनवेज होटल ने जबरदस्त ऑफर निकाला। होटल की ओर से विराट कोहली की ओर से जितने रन बनाए गए, उतने ही प्रतिशत की छूट ग्राहकों को दी गई। यहां तक कि ग्राहकों को सिर्फ 7.25 रुपये में लजीज चिकन बिरयानी परोसी गई।
जनपद में टीम इंडिया के सितारे विराट कोहली के फैन और शहर के नॉनवेज होटल संचालक ने विशेष ऑफर निकाला। श्रीलंका के खिलाफ कोहली जितने रन बनाएंगे, ग्राहकों को खाने में उतने प्रतिशत ही छूट मिलेगी। कोहली 88 रन बनाकर आउट हुए तो यहां पर ग्राहकों को इतने प्रतिशत ही छूट मिली।
विश्व कप में बृहस्पतिवार को भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली के फैन नॉनवेज होटल संचालक राशिद कुरैशी ने विशेष ऑफर निकाला। उनका कहना था कि श्रीलंका के बीच चल रहे मुकाबले में विराट कोहली जितने रन बनाएंगे, ग्राहकों को चिकन बिरयानी की प्लेट पर उतने प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
होटल संचालक ने बताया कि पहले दिन 188 लोगों ने चिकन बिरयानी की प्लेट बुक कराई थी। वैसे तो वह 60 रुपये की प्लेट देते है, लेकिन विराट कोहली ने 88 रन बनाए हैं तो इस हिसाब से अब वह बुकिंग करने वाले ग्राहक को 7.25 रुपये की प्लेट दे रहे हैं। बुकिंग कराने वाले ग्राहक खाने के लिए पहुंचे।
उन्होंने कहा कि जब तक विश्व कप चलेंगे और इंडिया खेलेगी, तब तक यह ऑफर जारी रहेगा। विराट कोहली के आउट होने तक जो लोग बुकिंग कराएंगे, उन्हें ऑफर का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फाइनल में अगर भारत जीतता है तो मुफ्त का ऑफर भी शुरू करेंगे।