करनाल। नई अनाज मंडी में आयोजित किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में बुजुर्ग किसान भी पहुंचे। बुजुर्गों
ने युवाओं को अनुशासन में रहने तथा शांतिपूर्वक आंदोलन जारी रखने के लिए कहा। सरकार से भी अपील की कि किसानों की मांगों को पूरा करें। महापंचायत स्थल से लघु सचिवालय तक राष्ट्रीय राजमार्ग से किसान पैदल चलकर आए। इस दौरान बुजुर्ग किसान थककर चूर हो गए। उन्होंने रास्ते में जगह-जगह फुटपाथ पर बैठकरआराम भी किया। कुछ बुजुर्ग जीटी रोड से जा रहे ट्रालों पर चढ़ गए, क्योंकि वे युवाओं की तेज पैदल चाल के साथ कदमताल नहीं कर पा रहे थे।
अनाज मंडी में जब लघु सचिवालय के घेराव के लिए पैदल चलने का ऐलान किया गया तो भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, संयुक्त किसान मोर्चा नेता बलदेव सिंह सिरसा, डा. दर्शनपाल, बलबीर सिंह राजेवाल, भाकियू जिलाध्यक्ष अजय राणा, धरना कमेटी अध्यक्ष रामपाल चहल, सुरेश कौथ, इंद्रजीत सिंह, सुखविंद्र झब्बर, राजेंद्र आर्य, मंजीत लालर व अन्य आगे-आगे चले। मंडी में हजारों की भीड़ थी, जिस कारण इतनी जल्दी निकासी नहीं हो सकती थी। काफी देर बाद पीछे से किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों, कारों व मोटरसाइकिल से मार्च में शामिल होते गए। पांच किलोमीटर तक मार्च का तांता लगा रहा।