ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
मुजफ्फरनगर में सिसौली पहुंचकर आज रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के साथ भोजन किया। चरथावल विधानसभा क्षेत्र के बघरा में आयोजित जनसभा से पहले जयंत चौधरी किसानों की राजधानी सिसौली पहुंचे। वहीं जयंत चौधरी के इस तरह सिसौली पहुंचकर चौधरी नरेश टिकैत के साथ भोजन करने की तस्वीरें वायरल होते ही सियासी गलियारों में अलग-अलग चर्चाएं हैं।
रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने रविवार को सिसौली पहुंंचकर भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात की। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। इसके बाद जयंत सिंह ने उनके साथ लंच में दाल चावल खाए। चुनाव से ऐन पहले इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
वहीं जयंत चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘किसानों की राजधानी, सिसौली में अमर किसान ज्योति पर घी की आहुति दी और बाबा का आशीर्वाद लिया!’
बता दें कि भाकियू अध्यक्ष को पिछले दिनों ऑपरेशन हुआ था। पहले जयंत सिंह नोएडा के अस्पताल में हाल जानने पहुंंचे थे और अब सिसौली पहुंंचे हैं। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ऊन बाईपास भट्टा पर कार्यक्रम में शामिल होना था। इसके बाद संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन वह दोपहर में बघरा में कार्यक्रम से पहले सिसौली पहुंच गए और चौधरी नरेश टिकैत के साथ लंच किया।