भाजपा की जिला बैठक में जिला प्रभारी सतेंद्र सिसौदिया ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी कैप्टेन अभिमन्यु भी यहां आकर जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार को अवध क्षेत्र से सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे। प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य नए बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय आयोजित जिला बैठक का शुभारम्भ मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सामुहिक वंदेमातरम गायन से किया गया। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता व जिला महामंत्री विनित कात्यायन के संचालन में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया रहे। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान एवं भाजपा के विशेष सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि 29 अक्टूबर को 11 बजे विशेष सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया जायेगा जिसका शुभारम्भ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अवध क्षेत्र से किया जायेगा। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने शक्ति केन्द्रो पर रहकर एक साथ सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेंगे। उन्होने सभी से आवहान किया कि अपने-अपने बूथो पर अधिक से अधिक वोट बनवाये व भाजपा के सदस्यता अभियान में प्रत्येक बूथ पर 200 नये सदस्य के लक्ष्य को लेकर पूरी लगन के साथ जुट जाये और 2022 के चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बनवाने का कार्य करे।

बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ पुरूषोतम गौतम, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविन्द्र सोम, चरथावल विधानसभा प्रभारी राजपाल सिंह, बुढाना विधानसभा प्रभारी प्रमोद सैनी अट्टा, पुरकाजी विधानसभा प्रभारी संजीव वालिया, खतौली विधानसभा प्रभारी अजीत चौधरी, मीरापुर डॉ. तेजपाल वर्मा, सदस्य पिछडा आयोग जगदीश पांचाल के साथ ही पार्टी के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।