प्राप्त जानकारी के मुताबिक शामली में पहला परिणाम में गांव चढाव से रविंद्र ने जीत दर्ज की। बीनड़ा से ईश्वरपाल चौहान निर्वाचित, गांव मवी अहतमाली से नसीमा पत्नी जाहिद निर्वाचित हुई। गांव हिंगोखेड़ी से अमित चौहान, आरओ सन्तोष श्रीवास्तव के मुताबिक कासमपुर में धीरज 246 वोट के साथ जीते, बरला जट में बबली 258, गोहरपुर से विनय कुमार 299, कांजरहेड़ी से कविता 309 वोट के साथ विजय घोषित, ऊन ब्लॉक में प्रधान पद के 7, बीडीसी के 4 व ग्राम पंचायत के 45 परिणाम घोषित।