शामली ब्लाक में चार प्रधान पद के प्रत्याशियों का परिणाम घोषित हो चुका है। आरओ सन्तोष श्रीवास्तव के मुताबिक, कासमपुर में धीरज 246 वोट के साथ जीते, बरला जट में बबली 258 से, गोहरपुर से विनय कुमार 299 से और कांजरहेड़ी से कविता 309 वोट के साथ विजयी घोषित।

उधर, मुजफ्फरनगर में पुरकाजी ब्लाक क्षेत्र के गांव धमात में सचिन गुर्जर, गांव भदौला में हरविंदर, शेरपुर में सन्तोष, भैसानी में नीलम त्यागी, गांव ताजपुर में शक्ति मोहन, सिमर्थी में मनीष चौधरी विजेता घोषित हुए।

शाहपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत अलावलपुर माजरा से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी संजीव बालियान को प्रधान पद के लिए विजयी घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अलावलपुर माजरा पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह का अपना गांव है। शाहपुर ब्लाक के गांव चांदपुर से डॉ. कुलदीप त्यागी ने 361 मत लेकर विजयी हासिल की है। दूसरे नंबर पर अजय ने 330 मत प्राप्त किए।

उधर, पुरकाजी विकास खंड की ग्राम पंचायत धमात से सचिन गुर्जर तथा भदौला ग्राम पंचायत से हरविन्दर के ग्राम प्रधान पद का चुनाव जीतने की सूचना है।

खतौली ब्लाक में 84 ग्राम पंचायतों में से पहले चरण में 16 ग्राम पंचायतों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इन ग्राम पंचायतों में यहियापुर से सुनील कुमार, ताजपुर से दीपक चौधरी, तुलसीपुर से सोवीर, चित्तौड़ा से शशि देवी, वाजिदपुर दिनेश कुमार, नगला चढ़ाव से शहनाज, नोना गांव से मोहिनी, सिकंदरपुर से चंगेज खान, गदनपुरा से उषा देवी, लोहड्डा से मोतीलाल, प्रजापति, भूपखेड़ी से अरविंद कुमार, पाल गांव से तेजपाल, बहापुर गांव से मामचंद, तिगाई गांव से सचिन कुमार, भटोड़ा गांव से शाहबुद्दीन और मुबारकपुर ग्राम पंचायत से विपिन कुमार विजेता घोषित किए गए हैं।

बुढ़ाना के सठेडी गांव के प्रधान पद के उम्मीदवार शिवकांत त्यागी 55 वोट से विजय हुए। जानसठ क्षेत्र के गांव नंगली महासिंह से विपुल विजयी रहे। जानसठ क्षेत्र के गांव अहरोड़ा से तिरुभवन विजयी हुए हैं। बुढ़ाना क्षेत्र के अटाली ग्राम पंचायत से अनीता 273 वोटों से जीती हैं। ग्राम चंदहेडी से पुरुषोत्तम को 12 मतों के अंतर से विजयी घोषित किए जाने की सूचना है।

शामली में पहला परिणाम में गांव चढाव से रविंद्र ने जीत दर्ज की। बीनड़ा से ईश्वरपाल चौहान निर्वाचित, गांव मवी अहतमाली से नसीमा पत्नी जाहिद निर्वाचित हुई। गांव हिंगोखेड़ी से अमित चौहान, आरओ सन्तोष श्रीवास्तव के मुताबिक कासमपुर में धीरज 246 वोट के साथ जीते, बरला जट में बबली 258, गोहरपुर से विनय कुमार 299, कांजरहेड़ी से कविता 309 वोट के साथ विजय घोषित, ऊन ब्लॉक में प्रधान पद के 7, बीडीसी के 4 व ग्राम पंचायत के 45 परिणाम घोषित।