मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर में जर्जर बिजली का खंभा गिर गया। खंभा गिरने से बड़ा हादसा टल गया। लेकिन एचटी लाइन क्षतिग्रस्त होने से आसपास क्षेत्र की बिजली चली गई। मामले को लेकर मोहल्ला वासियों में रोष है। आरोप है कि खत्री की ओर ध्यान आकर्षित कराने के बावजूद ऊर्जा निगम अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया था।
मुजफ्फरनगर में ऊर्जा निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मिमलाना रोड माहतमा कालोनी के गेट नंबर-1 के पास 33 हजार की लाइन और 11 हजार की लाइन के खंभे जर्जर हो रहे थे। आसपास के लोगों का कहना है कि इसके बारे में मोहल्ला वासियों ने 15 दिन पहले ऊर्जा निगम के जेई को अवगत करा दिया गया था।