मुजफ्फरनगर . यहां के रुड़की रोड पर सड़क का चौड़ीकरण और डिवाइडर का काम शुरू हुआ था. सड़क चौड़ीकरण का कार्य 2 महीने पहले ही पूरा हो चुका है. जिस कारण रुड़की रोड निकट रुड़की चुंगी पर पुलिस चौकी के पास एक विद्युत पोल सड़क के बीचोबीच आ गया. जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. सड़क के बीचों-बीच विद्युत पोल होने पर बड़े हादसों को भी दावत दे रहा है, क्योंकि सर्दी में घना कोहरा आना शुरू हो गया है. कोहरे के कारण यह विद्युत पोल दिखाई नहीं देता. जिस कारण यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. जिसकी शिकायत भी वहां के रहने वाले लोगों के द्वारा विद्युत विभाग को की गई है. लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
शिकायतकर्ता शमशेर मलिक ने अधिक जानकाी देते हुए बताया कि रुड़की रोड पर सड़क चौड़ीकरण में डिवाइडर का कार्य करीब 2 महीने पहले ही पूरा हो चुका है. जिसमें यह विद्युत पोल सड़क के बीचो बीच आ गया था. इस विद्युत पोल पर छोटे-मोटे हादसे भी हो चुके हैं. जिसे देखते हुए हमने अधिशासी अभियंता डी सी शर्मा से भी यह विद्युत पोल हटवाने की मांग की थी और कई दिन पूर्व विद्युत पोल को लेकर ट्वीट भी किया था. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है.
विद्युत पोल पर बड़े-बड़े रिफ्लेक्टर लगाए जाने चाहिए या फिर इस विद्युत पोल की बेरेगेटिंग करवानी चाहिए. लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा न तो रिफ्रैक्टर लगाए गए और नहीं किसी भी प्रकार की विद्युत पोल बेरेगेटिंग कराई गई.शायद विद्युत विभाग कोई बड़े हादसे के इंतजार में है.
0
अधिक जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता डी सी शर्मा ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के चलते यह विद्युत पोल सड़क के बीचो बीच आया है. इस विद्युत पोल का ट्रेंडर चल रहा है और जल्द ही इस विद्युत पोल को यहां से हटा दिया जाएगा.