मुजफ्फरनगर। पावर कारपोरेशन विभाग की टीम ने शहरी और देहात क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाते हुए करीब 20 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। कुछ उपभोक्ताओं के मीटर में छेडछाड पायी गई है। वहीं कुछ उपभोक्ताओं के बिजली केबिल में मीटर से पहले कटा लगा हुआ मिला है। इसके अलावा टीम ने करीब 15 से अधिक बड़े बकायेदारों की बिजली काटी है।

बिजली चोरी पकड़ने को लेकर पावर कारपोरेशन के द्वारा जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। टीम के द्वारा प्रत्येक उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन चेक किया जा रहा है। वहीं पोल से लेकर मीटर तक के बिजली केबिल की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। विभागीय टीम ने शहर के मोहल्ला रामपुरी, जनकपुरी, मल्हूपुरा, न्याजुपुरा, लद्दावाला, छपार और मोरना क्षेत्र में करीब 20 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। इन उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी कर रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। उधर विभागीय टीम ने करीब 15 बडे बकायेदारों के बिजली कनेक्शन भी काटे है। अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल का कहना है कि बिजली चोरी को लेकर बड़ी सख्ती के साथ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।