मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी मंडी समिति बिजली घर की 33 केवी लाइन और 11 केवी फीडर पर पेड़ों की टहनियों को काटने के कार्य के कारण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी। यह कार्य 17 नवंबर को किया जाएगा।

इस दौरान मंडी समिति बिजली घर के सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे। प्रभावित क्षेत्रों में आत्म कुंज कॉलोनी,अग्रसेन विहार,गोविंद विहार,प्रेम विहार,कुकड़ा,भरतीय कॉलोनी,लक्ष्मण विहार,गांधी नगर,मंडी समिति,अलमासपुर शामिल है।विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (दो घंटे) बाधित रहेगी।