मुजफ्फरनगर. खतौली में जानसठ रोड फ्लाइओवर के नीचे रविवार को विद्युत लाइन को दुरुस्त किया गया, जिस कारण कई कालोनियों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। ट्रांसमिशन ने बुढ़ाना रोड बिजलीघर पर मरम्मत कार्य के लिए शेड्यूल जारी किया है, जिसमें मंगलवार को पांच बड़े बिजलीघरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। ऐसे में इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति नहीं हो पाएगी।
स्थानीय प्रशासन जानसठ रोड के साथ आसपास के क्षेत्रों में व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा है। 15 जून को नगर क्षेत्र में वीआइपी कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर वृहद पैमाने पर नगरपालिका, विद्युत निगम और स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं। रविवार को जानसठ रोड फ्लाइओवर के नीचे विद्युत लाइनों को दुरूस्त किया गया। जिस कारण रेलवे रोड, श्यामपुरी, दुर्गापुरी के साथ जानसठ रोड की विद्युत आपूर्ति बाधित रखी गई।
उधर, ट्रांसमिशन के एसडीओ गुलशन उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को सुबह 7 से 11 बजे तक बुढ़ाना रोड स्थित 132 केवीए के बिजलीघर की पीटी बदलने का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते खतौली, रतनपुरी, पमनावली, सिंकदरपुर, टोड़ा व खतौली तहसील की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।