मुजफ्फरनगर। जनपद में तेज आंधी व तूफान के कारण जगह-जगह बिजली के तार टूट गए है। जिसको ठीक करने में समय लग सकता है जिससे घंटों तक बिजली बाधित रहेगी।
बिजली विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि तेज आंधी व तूफान के कारण जगह-जगह बिजली के तार टूट गए है। जिसको ठीक करने में समय लग सकता है। जिससे घंटों तक बिजली बाधित रहेगी।
33 केवी ग़ांधी कॉलोनी तथा 33 केवी पचेंडा रोड की डबल सरकिट लाइन के 8 पोल नाले के पास गिर गए हैं, हाइड्रा के जाने का रास्ता नहीं है।सप्लाई चालू करने में अत्यधिक समय लगेगा। 33 केवी ट्रांसपोर्टनगर का एक डबल पोल गिरा है। अन्य सभी सातों 33 केवी लाइनों पर भी पेड़ गिरने से जगह जगह पर लाइन टूट गई हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार आधी रात के बाद ही विद्युत आपूर्ति चालू होने की संभावना है।
मुजफ्फरनगर में भयंकर आंधी से उखडे पेड, रास्ते जाम, बुलाई गई जेसीबी #muzaffarnagar #weather #WeatherUpdates pic.twitter.com/GYbtoibtSH
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 4, 2022