
नई दिल्ली। ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क अपने द्वारा किए जाने वाले ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वे हमेशा फॉलोवर्स के लिए कुछ नया ट्वीट करते रहते है। अब उनकी ओर से किया गया एक और ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें भविष्य की नौकरियों के बारे में बताया गया है।
मस्क की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया कि भविष्य में Gravity Eater, Quantum Hunter,Glitch Dreamer,Void Deer और Boson Cutter जैसी जॉब्स आएंगी। इस ट्वीट को अब तक 1.15 लाख से अधिक लाइक्स और 9500 से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं।
एलन मस्क के इस ट्वीट पर फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का जवाब काफी मजेदार रहा है। स्विगी ने मस्क के ट्वीट के जवाब में एक फोटो ट्वीट की, जिसके कैप्शन में लिखा था कि पानी पूरी टेस्टर लिखा था और फोटो में पानी पूरी के साथ एक कार्टून था। स्विगी की ओर से दिए गए इस रिप्लाई को अब तक 396 लाइक्स और 12 रीट्वीट मिल चुके हैं।
मस्क के ट्वीट के जवाब में ट्विटर पर एक यूजर ने कहा कि वे एक प्रेरणा हैं और आने वाले राष्ट्रपति चुनावों में भाग लेना चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप हमें ये बता रहे हैं कि मुझे अभी भी भविष्य में काम करना होगा?
इससे एक दिन पहले मस्क की ओर से किए गए थ्रेड में कहा गया था कि 31 मार्च से ट्विटर, यूजर्स को ट्वीट की सिफारिश करने वाले सभी कोड्स को ओपन सोर्स कर देगा। इसकी एल्गोरिदम काफी जटिल और कंपनी के अंदर पूरी तरह से समझ में नहीं आती है। मस्क का मानना है कि इससे सिफारिश की गुणवत्ता में तेजी से सुधार होगा।
बता दें, मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद काफी सारे बदलाव किए जा रहे हैं, जिसमें कंपनी से कर्मचारियों की छंटनी और ब्लू टिक को पेड किया जाना प्रमुख हैं।
धमाकेदार ख़बरें
