लखनऊ: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने बीते एक महीने के दौरान कई बड़े फैसले लिए हैं और लगातार अपने फैसलों को सही साबित करने में जुटे हैं. जैसे पेड वेरिफिकेशन, प्रोफेशन के हिसाब से अलग-अलग रंग के चेक मार्क, डिएक्टिवेटेड अकाउंट्स को रिस्टोर करना, जिसमें डोनाल ट्रम्प का हैंडल भी शामिल है. गत शनिवार को मस्क ने दावा किया कि ट्विटर पर यूजर साइनअप सर्वकालिक उच्च स्तर पर है और सालभर में एक अरब से ज्यादा लोग इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से जुड़ेंगे. उन्होंने एक पोस्ट में पूछा, ‘वेट, अगर मैं ट्वीट करता हूं, तो क्या यह मेरे काम में गिना जाएगा?’ यूपी उत्तर प्रदेश पुलिस ने एलन मस्क के इस सवाल का मजेदार जवाब दिया.
यूपी पुलिस ने मस्क के ट्वीट पर कॉमेंट किया, ‘वेट अगर यूपी पुलिस ट्वीट पर आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करती है, तो क्या वह काम माना जाएगा?’ फिर, यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा, ‘हां, यह माना जाएगा!’ ट्विटर यूजर्स यूपी पुलिस की इस हाजिर जवाबी को काफी पसंद कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर अब अपनी वेरिफिकेशन सर्विस के लिए यूजर्स से 8 डॉलर प्रति महीने चार्ज करने जा रहा है. यह फैसला एलन मस्क ने लिया है. यानी यदि आप अपने ट्विटर अकाउंट को वेरिफाइड रखना चाहते हैं, तो आपको 8 डॉलर हर महीने चुकाने होंगे, जो भारतीय करेंसी में 654 रुपए होते हैं.
हाल ही में एक ट्वीट के रिप्लाई में एलन मस्क ने कहा था कि वह एक वैकल्पिक स्मार्टफोन लाएंगे. दरअसल एपल और गूगल के प्ले-स्टोर से ट्विटर एप के हटाए जाने को लेकर ट्विटर पर चर्चा हो रही थी. एक यूजर के सवाल के जवाब में एलन मस्क ने नया स्मार्टफोन लाने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से आशा करता हूं कि ऐसी नौबत नहीं.
दरअसल वीडियो पॉडकास्ट ‘द लिज व्हीलर शो’ की होस्ट लिज व्हीलर ने हाल ही में एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि अगर एपल और गूगल अपने एप स्टोर से ट्विटर को हटा दें तो क्या होगा. लिज व्हीलर ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘अगर एपल और गूगल अपने एप स्टोर से ट्विटर को हटा देते हैं, तो मस्क को अपना खुद का स्मार्टफोन मार्केट में लाना चाहिए. आधा देश खुशी-खुशी जासूसी करने वाले आईफोन और एपल को छोड़ देगा. इस आदमी ने मंगल तक जाने के लिए रॉकेट बनाया है, एक छोटा सा स्मार्टफोन तो काफी आसान काम होगा.’