
चंडीगढ़. चंडीगढ़ के साथ सटे नया गांव में एक मां ने अपनी तीन दिन पहले जन्मी बच्ची को जमीन में जिंदा दफना दिया. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को जमीन से निकाल कर पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल तो करवाया लेकिन उसे वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला को भ्रम था कि यह बच्ची उसके गर्भ में जादू टोने की वजह से आई थी. दोनों पति-पत्नी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि अनीता नाम की महिला ने बीते शुक्रवार को एक बच्ची को जन्म दिया था. महिला डिप्रेशन की शिकार बताई जा रही है. बच्ची के पैदा होने से परेशान महिला ने उसे तीन दिन बाद पटियाला की राव नदी एरिया में गड्ढा खोदकर दफना दिया. इस बात की भनक जब महिला के पति राजकुमार को लगी तो उसने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शिकायत पर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. महिला की निशानदेही पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उस जगह को तलाश कर लिया जहां पर बच्ची को दफनाया गया था. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जब बच्ची को जमीन से खोदकर निकाला तो उसकी सांसें चल रही थीं. बच्ची को चंडीगढ़ के 16 सेक्टर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मामले को पीजीआई रेफर कर दिया. जहां पर बच्ची ने दम तोड़ दिया.
पिता राजकुमार के बयान के मुताबिक जब से यह लड़की पैदा हुई तो उसकी पत्नी सोच में डूबी हुई थी और उसके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था. बच्ची के पिता ने बताया कि अनीता बच्ची को मां की नजर से नहीं देखती थी और कहती थी कि यह बच्ची उसने पैदा नहीं की है. अनीता को भ्रम था कि बच्ची जादू टोने की वजह से गर्भ में आई है. एसएचओ. कुलवंत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि महिला के पति की ओर से इस बारे में दी गई शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है.
धमाकेदार ख़बरें
