बुढ़ाना। उपस्थिति पंजिका में दूसरे कर्मचारी के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में एडीएम प्रशासन के निर्देश पर ईओ ने नगर पंचायत बुढ़ाना के राजस्व मोहर्रिर को निलंबित कर दिया। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ग्रामीणों की समस्याएं सुनने आए थे। नगर पंचायत कार्यालय बुढ़ाना में ऑडिट होने के कारण अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन संपूर्ण समाधान दिवस में नही पहुंच सके।

बुढ़ाना नगर पंचायत का कर्मचारी दिनेश त्यागी बुढ़ाना व शाहपुर की उपस्थिति पंजिका लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में चले गए। दिनेश त्यागी ने उपस्थिति पंजिका में शाहपुर व बुढ़ाना नगर पंचायत के संयुक्त कर्मचारी सतीश के फर्जी हस्ताक्षर कर दिए। अपर जिलाधिकारी ने इस गलती को पकड़ लिया। उनके निर्देश पर अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन ने राजस्व मोहर्रिर दिनेश त्यागी को निलंबित कर दिया।