मुजफ्फरनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन तथा सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कैम्पस राजकीय आई0टी0आई0 मुजफ्फरनगर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया किया गया। रोजगार मेले में प्रदेश के प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाईयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रोजगार मेले में कपिल देव अग्रवाल मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) द्वारा दीप प्रज्जवल करते हुये मेले का उद्वघाटन किया गया। वृहद रोजगार मेले में डा0 श्री वीरपाल निर्वाल, जिला पंचायत अध्यक्ष, मुकेश प्रताप सिंह, नोडल प्रधानाचार्य, अशोक कुमार अर्थ एवं संख्याअधिकारी (जिला समन्वयक), उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र, जिला सेवायोजन अधिकारी, तथा जनपद में संचालित राजकीय एवं निजी उद्योगो के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोजगार मेले में लगभग 1380 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से उद्योगो द्वारा कुल 968 अभ्यार्थियो का चयन कर, उनको रोजगार प्रदान किया गया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा चयनित किये गये अभ्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की गयी।