मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला निवासी विवाहिता को धोखे से नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शहर के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने तहरीर देकर बताया मोहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी युवक उसे गत नौ नवंबर को बहाने से दिल्ली-दून हाईवे स्थित एक होटल में ले गया। आरोप है कि युवक ने वहां धोखे से उसे नशीला पदार्थ मिली कोल्ड ड्रिंक पिला दी, जिससे वह अर्द्धबेहोशी की हालत में आ गई। आरोप है कि युवक ने दुष्कर्म किया। होश आने पर विवाहिता ने विरोध किया तो मारपीट करते हुए आरोपी ने किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

पीड़िता के अनुसार, इसके बाद अगले दो दिन तक आरोपी फिर से उसे ब्लैकमेल करते हुए धमकी देकर उक्त होटल में ले गया, जहां आरोपी ने दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपी द्वारा परेशान किए जाने पर पीड़िता ने अपने पति को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ नई मंडी थाने में नामजद तहरीर दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
</a