शामली। बलवा बाईपास के पास पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ कर बाइक, 75 सौ रुपये, तीन मोबाइल बरामद किए है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एसओजी प्रभारी व कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की लूट करने वाले बदमाश बलवा बाईपास पर खड़े है और किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने तीन बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगे। जिसके बाद फायरिंग में भनेडा निवासी वसीम, नाला निवासी सौरभ गोली लगने से घायल हो गए। फायरिंग होते ही एलम निवासी सौरभ भागने लगा, जिसको पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया।

सूचना मिलते ही एएसपी ओपी सिंह व सीओ बिजेंद्र भडाना भी मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि 22 जून की रात में बलवा निवासी आस मोहम्मद से साढ़े तीन हजार, शमशाद से दो हजार रुपये व मोबाइल, 23 जून की रात में लालूखेड़ी शेखर से 25 सौ रुपये, मोबाइल बदमाशों ने लूट लिया था। मुठभेड़ में बदमाशों से 75 सौ रुपये, तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद की। पुलिस ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनसे अभी पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम में एसओजी प्रभारी विरेंद्र कसाना, कोतवाली प्रभारी नेमचंद आदि शामिल रहे।