मुजफ्फरनगर। जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र में कुतुबपुर गंगनहर पटरी पर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश से बिना नंबर की एक बाइक, एक तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित हैं और वह मेरठ के लिसाड़ी गेट का रहने वाला है।
शनिवार शाम पुलिस कुतुबपुर गंगनहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर जा रहे है। इसके बाद पुलिस को दोनों बदमाश गंगनहर पटरी की तरफ आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया गया। तो बाइक को गिरा कर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तब पैर में पुलिस की गोली लगने पर एक बदमाश घायल होकर गिर गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिये घंटो जंगल में कांबिंग करती रही, लेकिन वह मिल नहीं पाया। घायल बदमाश ने अपना नाम वसीम पुत्र सलीम निवासी श्यामनगर, थाना लिसाडी गेट मेरठ बताया। पुलिस ने उससे एक तमंचा, एक खोखा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है। बदमाश की बिना नंबर की बाइक कब्जे में ले ली हैं। मुठभेड़ की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद मौके पर पहुचें। सीओ शकील अहमद ने बताया कि घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है। मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश डिगडेरा के जंगल में भेड लूट, बीआइटी पर भैंस चोरी व मुठभेड़, मंसूरपुर में पशु क्रुरता, ब्रहमपुरी मेरठ में चोरी, खतौली में नशीला पदार्थ के दर्ज मामले में वांछित चल रहा था। मीरापुर के मुकदमों में उस पर इनाम घोषित किया था।