मीरापुर। देर रात क्षेत्र के गांव तुल्हेड़ी के जंगल में पुलिस की ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के साथ मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से दो आरोपी घायल हो गए। वहीं तीसरे साथी को भागते समय पकड़ लिया। वहीं एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा।
मीरापुर थाना पुलिस तुल्हेड़ी गांव के जंगल में गश्त पर थी। इसी दौरान पता चला कि कार सवार कुछ लोग एक ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा कर उसका सामान निकाल रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने गोली चला दी और भागना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें दो तमंचों सहित पकड़ लिया गया।
तीसरे साथी को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों ने अपने नाम मेरठ जनपद के कस्बा मवाना मोहल्ला मुन्ना लाल निवासी अलीशेर, थाना सरधना के गांव मंढियाई निवासी इरशाद उर्फ भोला बताया है। तीसरा आरोपी हापुड़ के मोहल्ला सरावा का रहने वाला अजरुद्दीन उर्फ अजरू है।
सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अलीशेर के खिलाफ 43 व इरशाद के खिलाफ 12, तीसरे बदमाश अजरुद्दीन के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। तीसरे आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों से दो तमंचे, कारतूस व कार, ट्रांसफार्मर चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं। इस गिरोह ने पहले भी इस जंगल में ट्रांसफार्मर चोरी की घटना की थी।