मुजफ्फरनगर। मीरापुर रोड पर गंगधाड़ी गांव के समीप हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाश से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, व बाइक बरामद की है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने जंगल में घंटो कांम्बिग की लेकिन पता नहीं चल पाया। घायल बदमाश से पूछताछ में पुलिस ने तीन दिन पूर्व किसान से हुई लूट का खुलासा किया है।

कोतवाल यशपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को जानसठ रोड पर पुलिस चैकिंग कर रही थी। पुल से दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए तो पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया। बाइक को कुछ धीमा करने के बाद उन्होंने बाइक को मीरापुर रोड की ओर दौड़ा दिया। पुलिस बाइक सवारो कें पीछे लग गई। बदमाशों ने बाइक को गंगधाड़ी गांव के जंगल की ओर मोड दिया। पुलिस को पीछे देख बाइक पर बैठे एक बदमाश ने तमंचे से फांयर कर दिया, जिसमे बाइक सवार बाल-बाल बच गया। गांव के समीप पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया।

दोनों ओर से हुई फायिरंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। साथी को घायल देखकर दूसरा बदमाश जंगलों से फरार हो गया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को दबोच लिया। बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, व बाइक बरामद की है। कोतवाल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मेरठ के पावली खास निवासी अमित पुत्र ननका है, जबकि फरार बदमाश का नाम अंकुर बताया गया है। दोनों बदमाशों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर चार अगस्त को बुआडा रोड पुल के समीप बैंक से पैसे लेकर घर जा रहे किसान से पचास हजार की नगदी लूटी थी।

घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए जानसठ रोड के कई सी सी टीवी फुटेजों को खंगाला। एक कैमरे में तीनो बदमाश कैद हो गएं। सी सी टीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में पुलिस कई दिनों से लगी हुई थी। बदमाश के पास से लूटी गई रकम से 25 सौ की नगदी भी बरामद होना बताया गया है।