मुजफ्फरनगर। सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने पुलिस व प्रशासनिक टीम को साथ लेकर झांसी की रानी व शिव चौक के आसपास लगने वाले अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवा दिया।

नगर में झांसी रानी तिराहे से शिव चौक, दमकल विभाग से हनुमान मंदिर तक सड़क के दोनों तरफ रेहडी पर सामान बेचा जाता है। इन रेहडी के कारण सड़क संकरी हो रही थी। आए दिन वहां पर जाम लग रहा था। शुक्रवार दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने टीम लेकर अभियान चलाया और सड़क पर किए अतिक्रमण को हटवा दिया। एसडी मार्केट के सामने बेरियर भी लगवा दिए ताकि जाम न लग सके।