मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गांव नैराना में सड़क के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाया गया। मार्ग निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया गया। तहसील की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की।
एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि गांव शेरनगर के बाद अब नैराना में भी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया गया। नैराना गांव में कुछ लोगों ने सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जे कर रखे थे। जमीन के अधिग्रहण के बाद भी जमीन को मुक्त नहीं किया गया था। तहसीलदार अभिषेक शाही के नेतृत्व में नैराना गांव में सड़क के दोनों तरफ अभियान चलाकर अवैध निर्माण को हटाया गया।
पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी चलाई गई। इस अवसर पर एनएचएआई के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि जो जमीन हाईवे ने अधिग्रहीत की है। उसे पूरी तरह खाली करना होगा। किसी अन्य का कब्जा अब इस जमीन पर नहीं रहेगा। जिन लोगों ने पूरे मार्ग पर कहीं भी कब्जा कर रखा है वह खुद ही हटा लें नहीं तो प्रशासन कार्रवाई करेगा।