लखनऊ. लखनऊ के एमराल्ड मॉल में बनी समुद्री दुनिया इन दिनों न केवल बच्चों को बल्कि बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है. यह अनूठा और रोमांचक अनुभव लोगों को समुद्री जीवन का अनुभव करा रहा है. जहां बच्चों को विभिन्न तरीके के समुद्री जीव और समुद्र कैसा होता देखने का मौका मिल रहा है.

दुनिया का निर्माण ऐसे ढंग से किया गया है कि यह बच्चों को समुद्री जीवन और जीव के बारे में जानकारी प्रदान करता है. यहां पर हर समुद्री जीव के आगे उसकी जानकारी दी गई, ताकि कोई भी उसे पढ़े तो उसके बारे में पता चल सके. इसके अलावा, यह उन्हें वास्तविक और आभासी जीवन के बीच के अंतर को समझने में मदद करता है. एमराल्ड मॉल का समुद्री दुनिया का लक्ष्य बच्चों को एक सुरक्षित और मनोरंजक माहौल प्रदान करना है. इसके लिए मॉल प्रबंधन ने विशेष ध्यान दिया है कि सभी चीज आकर्षण और बच्चों की सुरक्षा के अनुरूप हो.

‘समुद्री दुनिया’ में छोटे छोटे बच्चे खूब आनंद उठा रहे हैं. बच्चों का कहना है कि वे अपने माता-पिता के साथ यहां खूब मस्ती कर रहे हैं. यहां पर डॉल्फिन हो या व्हेल सब आवाज करते हैं. इसके अलावा, माता-पिता भी इस समुद्री दुनिया की तारीफ करते हैं. उनका कहना है कि बच्चों के लिए यह एक शिक्षाप्रद और मनोरंजक अनुभव है,और विजिटर्स को एक अद्वितीय और यादगार अनुभव मिल रहा है. अगर आप भी अपने बच्चों को समुद्री दुनिया का आनंद दिलाना चाहते है तो आप को आना होगा एमराल्ड मॉल आशियाना. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब बस द्वारा आसानी से पहुंच सकते.