मेरठ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण सूची जारी होने के बाद से ही प्रधान पद के दावेदारों ने वोटरों को लुभाना शुरू कर दिया है। तमाम वादों के साथ-साथ ग्रामीणों को जमकर शराब व मुर्गा पार्टी भी दी जा रही है। देश में फैल रहे कोरोना को लेकर ग्रामीण इकट्ठा न हो और शराब पार्टी पर पाबंदी को लेकर पुलिस का इस बार पंचायत चुनाव पर सख्त पहरा है। इन बंदिशों के बावजूद मेरठ देहात के लावड़ क्षेत्र के महल गांव में प्रधान पद के एक दावेदार ने नया तरीका इजाद किया।

प्रत्याशी ने मंगलवार को अपने पक्ष में वोटिंग कराने के लिए मतदाताओं को शराब व मुर्गा की पार्टी दी और वह भी खेत में। प्रत्याशी पुलिस की व अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए खेत खलियान को पार्टी का अड्डा बना रहे हैं।
इस पार्टी के दौरान एक मतदाता ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए और संभावित प्रधान प्रत्याशी के लिए पक्ष में वोट करने की अपील की।

ऐसी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वहीं अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। सरकार व चुनाव आयोग पंचायत चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए शराब आदि का परहेज करने की अपील कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी जीत के लिए प्रधान पद के दावेदार अपने पक्ष में वोटिंग कराने के लिए खुलकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।