मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पंचायत चुनाव के पूर्व ही कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं। चुनाव में अपनी बात बनाने के लिए प्रत्याशी कई तरह के ड्रामे भी रच रहे हैं। पिछले दिनों यहां पर एक प्रधान पद के प्रत्याशी ने पुलिस को शिकायत की थी कि उसके घर जान से मारने की धमकी भरी चिट्ठी डाली गयी है। इस मामले में जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि यह सारा प्रकरण पीड़ित ने ही रचा था। मकान आवंटन के विवाद में ही यह सारा प्रकरण एक साजिश के तहत बनाया गया। पुलिस अब दोनों पक्षों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गयी है। बता दें कि 4 अप्रैल को जनपद में फुगाना थाना क्षेत्र के गांव सराय से एक खबर वायरल हुई, इसमें प्रधान पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी संजय कुमार प्रजापति पुत्र चन्द्रभान के घर पर बाइक सवार दो युवक एक चिट्ठी डालकर गये थे।
इस चिट्ठी में संजय प्रजापति को चुनाव न लड़ने की नसीहत के साथ यह धमकी दी गयी थी कि यदि वह चुनाव मैदान से नहीं हटा तो उसकी व उसके पुत्र की हत्या कर दी जायेगी। इस मामले में संजय प्रजापति ने फुगाना थाने पर पहुंचकर घर से मिली चिट्ठी सौंपी और तहरीर देते हुए सुरक्षा की गुहार की थी। इसके बाद ही संजय प्रजापति ने वीडियो वायरल कराकर इस मामले में पूर्व प्रधान प्रवीण उर्फ बबलू सैनी पुत्र समय सिंह पर आरोप लगाये थे। प्रवीण इस बार भी गांव से प्रधान पद का प्रत्याशी है। संजय प्रजापति के आरोपों के मामले में फुगाना थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस के दावे के अनुसार संजय के आरोपों जैसा इस प्रकरण में कुछ भी नहीं मिला है।
इस मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर भी खुलासा किया गया है। इसमें पुलिस की ओर से कहा गया है कि 04 अप्रैल को थाना फुगाना के ग्राम सराय के निवासी संजय प्रतापति की तहरीर पर दर्ज मुकदमे की जांच में पाया गया कि संजय व प्रवीण का आपस में मकान के आवंटन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के कारण दोनों पक्षों के बीच रंजिश है।
इसी के कारण संजय द्वारा धमकी भरा पत्र और वीडियो स्वयं ही वायरल किया गया। दोनों पक्षों में गांव के जिम्मेदार लोगों के बीच आपसी समझौता भी हो गया है। लेकिन पुलिस ने इस समझौते के बाद भी इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाई और चुनाव को देखते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है। पुलिस ने दावा किया है कि वायरल वीडियो में दिये गये तथ्य या शिकायत जांच के बाद असत्य पाई गयी है।