मुजफ्फरनगर । पीनना में बिट्टू पुत्र इद्ररपाल का कच्चा मकान गिर गया। हादसे में महिला सोहनबीरी के सर मे ज्यादा चोट लगी है।
बताया गया है कि रात्रि के समय बरसात के कारण कच्चा मकान अचानक गिर गया। मकान में पूरा परिवार दब गया। सोहनबीरी नामक महिला को सर में गंभीर चोट लगी है। खून से लथपथ लोगों को गांव वालों ने शोर शराबा सुनने के बाद मिट्टी के नीचे से निकाला। सूचना पर प्रशासन की टीम भी वहां पहुंच गई।