मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र में एक युवक को सम्मोहित कर मोबाईल ठगने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।
भोपा क्षेत्र के गांव अथाई निवासी नितेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह भोपा बाजार में ख़रीदारी करने आया था। मुख्य बाजार में पहुँचने के बाद उसे एक व्यक्ति मिला जिसने उसके गांव व ग्रामीणों के नाम बताकर स्वयं को परिचित बताकर जान पहचान साबित करते हुए कहा कि बैटरी डाउन होने के कारण उसका मोबाइल बन्द है।
नितेश को मोबाइल अपने मोबाइल से कॉल करा देने का निवेदन किया। नितेश ने अज्ञात को अपना मोबाइल दे दिया।उसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने एक चाबी देकर कहा कि उसकी स्कूटी एक दुकान पर खड़ी हुई है। उसी दुकान मोबाइल चार्ज के लिये लगा देना व स्कूटी लेकर चले आओ।
अज्ञात व्यक्ति की सम्मोहित करने वाली बातों में उलझ कर नितेश बताई गयी दुकान पर पहुंचा जहां उसे कोई स्कूटी आदि नहीं मिली। नितेश वापस लौटा तो अज्ञात व्यक्ति गायब मिला। काफी देर इधर उधर तलाश के बाद भी अज्ञात व्यक्ति का कोई पता न चल सका।
अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल भी पुराना पाया गया जिसमें कोई सिम आदि नही था। नितेश को अपने साथ मोबाइल ठगी होने का अहसास हुआ।पीड़ित ने सी सी टी वी कैमरों की सहायता से अज्ञात ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर मोबाइल बरामदगी की गुहार लगाई है।