नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ फिल्मों में अपने खास और अलग अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में होती है। जैकी श्रॉफ ने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है। फिल्मों में आने से पहले जैकी श्रॉफ और उनके परिवार को काफी संघर्षों को सामना करना पड़ा था। उनका जन्म 1 फरवरी 1957 को मुंबई में हुआ था। जैकी श्रॉफ का असली नाम जय किशन काकूभाई है।
उनके पिता गुजराती और मां कजाकिस्तान की तुर्क थीं। जैकी श्रॉफ के पिता मुंबई के मशहूर ज्योतिषी थे। जैकी श्रॉफ दो भाई थे, लेकिन 17 साल की उम्र में उनके बड़े भाई की मौत समुद्र में डूबने से हो गई थी। भाई की मौत का जैकी श्रॉफ की जिंदगी पर काफी गहरा असर पड़ा था। उनकी मौत के बाद वह हर चीज से डरने लगे थे। आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से जैकी श्रॉफ की शुरुआती जिंदगी मुश्किलों से निकली है।
जैकी श्रॉफ की मां घरों में काम करके उनके स्कूल की फीस जमा करती थीं। उस समय अभिनेता का परिवार मुंबई के मलबार हिल तीन बत्ती एरिया में रहता था। जैकी श्रॉफ का पूरा परिवार यहां 10X10 की खोली में रहता था। उनकी पूरी परवरिश यहीं हुई थी। यह वजह से जो जैकी श्रॉफ आज भी हफ्ते में 2 से 3 दिन अपने इस पुराने घर पर जाते हैं और अपनी गुजरी यादों को ताजा करते हैं।
जैकी श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने लंबे समय तर मॉडलिंग की। यूं तो मुख्य अभिनेता के तौर पर जैकी श्रॉफ की डेब्यू फिल्म साल 1983 में आई हीरो को माना जाता है, लेकिन इस फिल्म से पहले उन्होंने दिग्गज अभिनेता देव आनंद की फिल्मों में भी काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवा आनंद ने ही पहली बार जैकी श्रॉफ को फिल्मों में काम करने के मौका दिया था। वह देव आनंद की फिल्म हीरा-पन्ना और स्वामी दादा में कुछ देर के लिए नजर आए थे।
इसके बाद जैकी श्रॉफ को फिल्मों में बड़ा मौका निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने फिल्म हीरो में दिया था। इस फिल्म में को बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया गया। जैकी श्रॉफ अब तक करीब 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह ‘कर्मा’, ‘जवाब हम देंगे’, ‘काश’, ‘राम लखन’, ‘परिंदा’, ‘मैं तेरा दुश्मन’, ‘त्रिदेव’, ‘वर्दी’, ‘दूध का कर्ज’, ‘सौदागर’, ‘किंग अंकल’, ‘खलनायक’, ‘गर्दिश’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘रंगीला’ सहित कई फिल्मों में जैकी श्रॉफ को काफी मशहूर किया। साथ ही बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई। जैकी श्रॉफ को अपने कैरियर में कई सारे अवॉर्ड मिले हैं। उन्हें पहली बार 1990 में फिल्म ‘परिंदा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला था।