मुजफ्फरनगर। मतदान के बाद देर रात तक ईवीएम कूकड़ा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में जमा कराने की प्रक्रिया चलती रही। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से लाई गई ईवीएम निर्वाचन अधिकारी ने मिलान के बाद स्ट्रांग रूम में रखवा दी हैं। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। पुलिसबल के अलावा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
जिले के 2259 बूथों पर मतदान के बाद सभी ईवीएम नवीन मंडी स्थल पर लाकर जमा की गई। कर्मचारियों के ईवीएम जमा कराने के बाद ईवीएम का मिलान किया गया। पीठासीन अधिकारी ने जो मतदान का रिकॉर्ड दिया उससे डले वोटों का मिलान हुआ। कितने पुरुष, कितनी महिलाओं ने वोट डाले यह देखा गया। इसके बाद सभी छह विधानसभा के आरओ ने अपनी-अपनी विधानसभा की ईवीएम क्रमवार लगवाई और स्ट्रांग रूम में रखवा दी है। जिससे मतगणना के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।
प्रत्येक बूथ के एक-एक वोट का मिलान किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा की गई है। अर्धसैनिक बलों का यहां तैनात किया गया है। 24 घंटे पुलिस बल यहां तैनात रहेगा। इसी के साथ यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, 24 घंटे निगरानी करेंगे।
देर रात तक जमा कराई गईं ईवीएम
मतदान के बाद कूकड़ा स्थित नवीन मंडी में कर्मचारी सुरक्षा के बीच ईवीएम लेकर पहुंचे। प्रत्येक विधानसभा का अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाया गया है। देर रात तक यहां पर ईवीएम जमा कराने का कार्य चलता रहा।
कर्मचारियों ने झेलीं मुश्किलें
ईवीएम जमा कराकर कर्मचारी अपने घरों के लिए लौटे। देर रात हो जाने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा। किसी के पास निजी वाहन था तो कोई लिफ्ट लेकर पहुंचा। प्रशासन की ओर से बसों की व्यवस्था भी की गई थी।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जमे रहे
कूकड़ा मंडी में बृहस्पतिवार देर रात तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। ईवीएम सुरक्षित रखवाए जाने के बाद ही यह प्रतिनिधि अपने घरों को लौटे। कई दलों के प्रत्याशी भी मंडी में पहुंच गए और ईवीएम रखवाए जाने की प्रक्रिया को देखा।