मंसूरपुर (मुजफ्फरनगर)। दो महीने पहले पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा मुजफ्फरनगर की ओर से मंसूरपुर क्षेत्र के किसानों के खातों में गन्ना भुगतान भेजने में की गई गड़बड़ी का दंश अभी तक किसान झेल रहे हैं। 882 किसान अभी ऐसे हैं, जिनके खातों में अभी तक शेष भुगतान नहीं पहुंचा हैं। उधर, 478 किसानों के खातों में ज्यादा गन्ना भुगतान पहुंच गया है, जिनसे रिकवरी की जाएगी।

23 दिसंबर 2022 को मंसूरपुर शुगर मिल ने किसानों का 15 करोड़ रुपये का भुगतान मंसूरपुर गन्ना समिति को भेजा था। मंसूरपुर गन्ना समिति ने रिपोर्ट बनाकर पंजाब नेशनल बैंक मुजफ्फरनगर की मुख्य शाखा में भेज दिया था। बैंक अधिकारियों ने विभिन्न बैंकों में 12 हजार किसानों के खातों में भुगतान भेजने में गड़बड़ी कर दी गई थी। कुछ किसान, जिनके खातों में कम भुगतान जाना था, उन्हें अधिक भेज दिया गया। जिनके खातों में अधिक भुगतान जाना था, उनके खाते में कम भेजा गया था।

मंसूरपुर गन्ना समिति के सचिव बृजेश राय का कहना है कि 478 किसान अभी ऐसे हैं, जिनके खातों में अधिक पैसा पहुंच गया था, उनसे पैसा वापस लेना हैं। 882 किसान अभी ऐसे हैं, जिनके खातों में शेष पैसा जाना हैं। सचिव का कहना है कि गन्ना भुगतान सही कराने के लिए वह लगातार बैंक अधिकारियों के संपर्क में है।

भारतीय किसान यूनियन महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोहनबीरी का कहना है कि यदि बैंक द्वारा भुगतान की गड़बड़ी को जल्द ही सही नहीं किया गया तो मुजफ्फरनगर मुख्य शाखा पर कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे।