मुजफ्फरनगर में जिला औद्योगिक प्रदर्शनी के संबध में जानकारी देते डीएम।
मुजफ्फरनगर। शहर में 25 दिन तक भरने वाली नुमाइश का उद्घाटन आज केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान करेंगे। जिला प्रशासन के तत्वावधान में लग रही जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के नाम से विख्यात नुमाइश में बड़ों से लेकर बच्चों तक के मनोरंजन का पूरा इंतजाम रहेगा।

कलक्ट्रेट के लोकवाणी कक्ष में डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन दस दिसंबर से पांच जनवरी तक नुमाइश ग्राउंड में किया जाएगा। शुभारंभ हवन पूजन के साथ 10 दिसंबर को शाम पांच बजे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान करेंगे। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। नुमाइश में अलग-अलग दिनों में सुबह व शाम के कार्यक्रम आयोजित होंगे। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम सीबी सिंह ने बताया कि नुमाइश में विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक तथा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सांस्कृतिक व संगीत संध्या, शाम-ए-गजल, सर्वधर्म सम्मेलन, मानवाधिकार गोष्ठी, स्पिक मैके, विधि गोष्ठी का आयोजन भी होगा। इनके अलावा पंजाबी व फिल्मी नाइट, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सैनिक सम्मेलन, मॉडलिंग पर कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर, बेबी शो, स्टार नाइट, मेहंदी प्रतियोगिता, पर्यावरण गोष्ठी, लोकगीत व लोकनृत्य, स्टार नाइट, किसान दिवस/कृषि गोष्ठी, रागिनी आदि कार्यक्रम होंगे।

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में आने और जाने के दौरान सड़कों पर उचित लाइट व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम पारंपरिक अंदाज में आयोजित होंगे। लोगों की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।
सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
एडीएम प्रशासन ने बताया कि नुमाइश के दौरान पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। नुमाइश को खुशनुमा माहौल में सम्पन्न कराया जाएगा। नुमाइश सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराई जाएगी। नुमाइश के दौरान पुलिस मुस्तैद रहेगी।