मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के चिकित्सक के फेसबुक बिजनेस अकाउंट को हैक कर साइबर ठगों ने 5.67 लाख रुपए का ऐड कैंपेन चला दिया। चिकित्सक को जानकारी हुई तो मामले की शिकायत एसएसपी से की गई। साइबर सेल की जांच के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर के खालापार निवासी डॉ. समून स्किन रोग से संबंधित मरीजों का उपचार करते हैं। उन्होंने फेसबुक पर अपना बिजनेस अकाउंट भी बनाया हुआ है। जिस पर वह अपने कस्टमर्स की ओर से ऐड भी (विज्ञापन) चलाते हैं। डॉ. समून ने एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया कि 22 दिसंबर को हैकर ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था। जिसके बाद उनके फेसबुक अकाउंट पर ऐड कैंपेन चलाया गया।

डॉ. समून ने बताया कि रोजाना करीब 40 हजार के ऐड उनके फेसबुक पर चलाए जा रहे हैं। उन्हें आशंका है कि उनके अकाउंट पर चलने वाले ऐड के एवज में फेसबुक उनसे चार्ज करेगा। उन्होंने बताया कि अब तक 5.67 लाख रुपए के एड उनके फेसबुक अकाउंट पर चल चुके हैं। उन्होंने एसएसपी से अज्ञात हैकर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की मांग की है। साइबर सेल ने एसएसपी के आदेश पर प्रारंभिक जांच उपरांत रिपोर्ट थाना सिविल लाइन को सौंप दी थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात हैकर के विरुद्ध धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।