मुजफ्फरनगर। शहर के सराफा बाजार में दो दुकानों पर हिंदुस्तान लीवर के नकली उत्पाद बेचा जाना सामने आया है। कंपनी की टीम ने पुलिस की मदद से हजारों रुपये का सामान बरामद किया है। दोनों दुकान मालिकों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
हिंदुस्तान लीवर कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि लाजपत नगर दिल्ली निवासी लवकुश चंद्र गुप्ता ने शहर कोतवाली पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की। उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर सराफा बाजार की दो दुकानों संदीप जनरल स्टोर व अली जनरल स्टोर पर उनकी कंपनी का नकली उत्पाद बेचना बताया था। इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस की मदद से लवकुश चंद्र गुप्ता ने अपनी टीम के साथ दोनों दुकानों पर पहुंच कर 12 बोरे नकली लेकमी आदि के उत्पाद आइकोनिक काजल कशकरा, फाउंडेशन पाउडर आदि बरामद किए। नकली उत्पाद से भरे सभी 12 बोरे माल कोतवाली में लाया गया। माल सील कर दिया गया है। लवकुश चंद्र गुप्ता की तहरीर पर दुकान मालिक रवि व मुजफ्फर इलियास के खिलाफ धोखाधड़ी व काॅपीराइट एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली में आदर्श काॅलोनी निवासी अमित कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया कि नई मंडी निवासी हनी व संयम ने उनके घर आकर उनके, पत्नी डाॅ. पूजा व बेटे सूर्यांश के साथ मारपीट की। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के है। पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
शाहपुर। थाना पुलिस में गांव मंधेड़ा के पास रेलवे लाइन से रेलवे लाइन का सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस में आरोपियों के पास से अवैध असलहा व रेलवे लाइन से चोरी किया गया सामान बरामद किया है।
थाना पुलिस व क्षेत्र की मीरपुर पुलिस चौकी पर कार्यरत पुलिस कर्मियों को सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति गांव मंधेड़ा के रजबहे के निकट रेलवे ओवर ब्रिज के पास खड़े हैं जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर तीनों ने भागने का प्रयास किया बाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से रेलवे लाइन से चोरी किया गया सामान 14 लोहे के कुंडे, 20 लोहे की पत्ती, दो मीटर रेलवे लाइन तार कॉपर, एक आरी व 23 मीटर तार काॅपर के अलावा एक तमंचा, कारतूस, दो चाकू बरामद किए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नसीम उर्फ काला निवासी गांव नावला थाना मंसूरपुर हाल निवासी नियाजुपुरा थाना कोतवाली नगर, मनव्वर निवासी गांव सुजडू थाना कोतवाली हाल निवासी नियाजुपुरा थाना कोतवाली व आशु उर्फ आस मोहम्मद निवासी ग्राम बसेड़ा थाना छपार हाल निवासी हनुमान चौक थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताया।