मुजफ्फरनगर। बैंक कर्मचारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। शहर के दो बैंक की दो शाखा की करेंसी चेस्ट में दो हजार से ज्यादा रुपये नकली मिले है। दोनों मामलों में अलग अलग थानों में दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।
पंजाब नेशनल बैंक की मंडी व सिविल लाइन थाना क्षेत्र की करेंसी चेस्ट में रोजाना बैंक में जमा होने वाले रुपये एकत्र कर जमा किए जाते है। इनमें बड़ी धनराशि जमा होती है, जिसे माह के अंत में रिजर्व बैँक को भेजा जाता है। इस रकम में दो हजार आठ सौ रुपये नकली मिले हैं। यह जानकारी रिजर्व बैंक के दावा अनुभाग को दी गई तो वहां से आई टीम ने यह जानकारी ली। इसके बाद पुलिस कार्रवाई कराई गई।
पंजाब नेशनल बैंक के दावा अनुभाग के निर्गम विभाग के प्रबंधक प्रणीत पिंजर्ला ने सिविल लाइन व नई मंडी कोतवाली में दो अलग अलग मुकदमे दर्ज कराए है। कहा गया कि नई मंडी के पीएनबी के खजाने में दिसंबर माह में सौ रुपये के 18 नकली नोट व सिविल लाइन थाना क्षेत्र की स्टेट बैंक की शाखा में नवंबर माह में सौ रुपये के 10 नकली नोट मिले थे। दोनों थानों की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया कि अब से पहले भी इसी प्रकार से नकली नोट बरामद हो चुके है।
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली में बागोवाली निवासी मुशाहिद हसन ने मुकदमा दर्ज कराया कि बझेडी निवासी गुलफाम आदि ने घर जाते समय उसे तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया था। वहां उसके साथ मारपीट की गई। गला दबाकर मारने की कोशिश की। दो हजार भी जेब से निकाल लिए। डायल 112 पुलिस ने उसे मुक्त कराया। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।