मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस और बाबा कंपनी की टीम ने नकली बाबा तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया। नकली तंबाकू बरामद कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बाबा तंबाकू धर्मपाल-प्रेमचंद लिमिटेड नोएडा की टीम ने एसएसपी संजीव सुमन से मिलकर बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के दो दुकानदार उनकी कंपनी का नकली तंबाकू बेच रहे हैं। एसएसपी के आदेश पर पान मंडी बाजार से बाबा तंबाकू के नकली पाउच भारी संख्या में बरामद किए और दो दुकानदारों को पकड़ लिया।

दुकानदार योगेंद्रपुरी निवासी शाहनवाज और पान मंडी निवासी विकास अरोरा को शहर कोतवाली ले जाया गया। बाबा कंपनी के डिप्टी मैनेजर सुनील दत्त ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों दुकानदारों का चालान कर दिया गया है।